सीएम योगी व संघ प्रमुख भागवत के लिए फेसबुक पर की थी गंदी बात, अब उनके साथ हुआ ये





लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर फेसबुक पर अमर्यादित टिप्प्णी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अमर्यादित टिप्पणी और घटना को लेकर पुलिस सतर्क है। ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के गौरव गुप्ता ने राणा सुलतान जावेद, जीशान जावेद, हारून खां, शफीक खान और किंग खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। इन सभी पर मुख्यमंत्री और आरएसएस के संबंध में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। आईटी एक्ट के तहत कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना में सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है। 14 नवंबर को फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में हरी झंडी दिखाते हुए फोटो पोस्ट कर उनके तथा संघ के संबंध में अभद्र टिप्पणियां की गईं थीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने किया सरेंडर, इस दिन होगी सुनवाई
..... तो इसलिए मुख्यमंत्री योगी ने उठाया इतना खतरनाक हथियार >>