सोच से ही महान सकता है व्यक्ति, आत्म ऊर्जा से खुद को जगाएं युवा - रामअवध





बहरियाबाद। स्थानीय बाजार स्थित आस्था हास्पीटल पर मंगलवार को नव भारत ट्रस्ट के तत्वावधान में युवाओं को देश व समाज सेवा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रामअवध यादव ने कहा कि सकारात्मक सोच ही व्यक्ति को महान बनाती है। समस्याओं से ही समाधान निकलता है। युवा पीढ़ी अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई, खेल या अन्य व्यवसाय को अपनाये तभी समाज व देश का हित सम्भव है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए युवाओं से आगे आकर लोगों को जागरूक करने की अपील की गई। इस मौके पर हरिनाथ, रमावती, संस्थान के चेयरमैन व समाजसेवी बृजेश यादव, प्रदीप यादव, राधेश्याम यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रशासन की बड़ी लापरवाही से खानपुर में 4 दिनों तक लोगों के बीच घूमता रहा कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन समेत आमजन के हाथ पांव फूले
महिला सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार में ही बंद हुई महिलाओं की रक्षा वाली हेल्पलाइन 181, वेतन भी न मिलने से कर्मचारियों के सामने आई आर्थिक समस्या >>