प्रशासन की बड़ी लापरवाही से खानपुर में 4 दिनों तक लोगों के बीच घूमता रहा कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन समेत आमजन के हाथ पांव फूले
खानपुर। स्थानीय अमेहता गांव में कोरोना संक्रमित युवक के बीते दिनों गांव में घूमने-फिरने, ताश खेलने व कई लोगों के साथ संपर्क में आने के चलते अब ग्रामीणों में कोरोना के संक्रमण फैलने का डर बन गया है। गांव निवासी संक्रमित युवक के कोरोना संक्रमित होने की शंका पर विभाग ने बीते गुरूवार की सुबह उक्त युवक समेत गांव के 6 लोगों का स्वैब जिला अस्पताल ले जाकर लिया था और रिपोर्ट आने तक उन्हें सैदपुर स्थित सेंटर पर क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह उसे सैदपुर प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन में रहने की निर्देश देकर घर भेज दिया गया था। जिसके बाद उक्त युवक निर्देशों को मानने की बजाय पूरे गांव में घूम-फिर रहा था और लोगों के साथ मिल जुल रहा था। लेकिन अब उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद संपर्क में आए लोगों समेत पूरे गांव के लोगों के हाथ पांव फूल गए। प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और सोमवार की रात में ही उक्त मरीज को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही से संक्रमित युवक चार दिनों तक गांव में घूमता रहा और कई लोगों के संपर्क में आया। उक्त युवक के गांव में चाय-पान की दुकान में बैठने व दोस्तों के साथ ताश खेलने के बाद पूरे गांव के लोगों में हड़कंप का माहौल है। इस बाबत उप जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि सैदपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर को तीन दिन पूर्व ही बंद कर दिया गया है और जिन लोगों के स्वैब लिए जा रहे हैं उनसे शपथ पत्र भरवाकर रिपोर्ट आने तक घर में ही क्वारंटाइन रहने को सख्त निर्देश दिया जा रहा है। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।