बहरियाबाद : विभाग की बड़ी लापरवाही से एक सप्ताह से अंधेरे में हैं दर्जनों परिवार, कृषि कार्य भी हुआ बाधित





बहरियाबाद। क्षेत्र के लारपुर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते दर्जनों परिवारों को बिजली नहीं मिल रही है। जिसके चलते न सिर्फ उमस भरी गर्मी व अंधेरे में रहने को विवश हैं, बल्कि पंपिंग सेट न चलने से कृषि कार्य भी बाधित हो गया है। स्थानीय गांव में रामजन्म दूबे के बगीचे के पास दर्जनों परिवार बसे हैं लेकिन एक सप्ताह पूर्व वहां पर लगे बिजली के खम्भे की छरकी में करेंट आने से एक भेड़ की मौत हो गई थी। जिसके बाद लाइनमैन द्वारा खम्भे से तार काटकर आगे की आपूर्ति ही ठप्प कर दी गई। उक्त खम्भे की छरकी में करेंट आने से लगभग एक सप्ताह पूर्व हिंगनपुर निवासी साधु गडे़र की एक भेड़ भी मर गई थी और उसके भी पूर्व एक गाय की मौत हो चुकी है। लारपुर निवासी एक बालक भी करंट की जद में आकर झुलस चुका है। जिसके बाबत खबर प्रकाशित होने पर उक्त खम्भे की छरकी में आ रहे करेंट को दुरुस्त करने महीनों बाद किसी तरह लाइनमैन पहुंचा तो उसने आगे की बिजली आपूर्ति ही ठप्प कर दी। लारपुर गांव निवासी व साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह व अन्य बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि लाइनमैनो के मनमानी की हद है और जेई फोन तक नहीं उठाते है। अगर तत्काल आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो पावर हाउस का घेराव करने पर हम बाध्य होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिना मास्क व एक-दूसरे के ऊपर लदे लोग बढ़ा रहे कोरोना संक्रमण का खतरा, बैंकों के सामने दिख रही यही तस्वीर
प्रशासन की बड़ी लापरवाही से खानपुर में 4 दिनों तक लोगों के बीच घूमता रहा कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन समेत आमजन के हाथ पांव फूले >>