बिना मास्क व एक-दूसरे के ऊपर लदे लोग बढ़ा रहे कोरोना संक्रमण का खतरा, बैंकों के सामने दिख रही यही तस्वीर





बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित यूनियन बैंक के गेट के बाहर मंगलवार को बिना मास्क लगाए व एक दूसरे से सटकर खड़े सैकड़ों ग्राहकों की भीड़ दोपहर बाद तक लगी रही। जिसमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की रही। हालांकि गेट पर तैनात गार्ड एक बार में दो से अधिक लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहा था। लेकिन हैरानी की बात थी कि वो खुद ही बिना मास्क लगाये ग्राहकों के बीच घिरे हुए थे। बैंक के बाहर पुलिस के न होने से भी लोग शारीरिक दूरी के पालन के आदेश की धज्जियां उड़ाते रहे। बैंक के बाहर साबुन, पानी, सेनेटाइजर आदि की कोई व्यवस्था नहीं रही। सर्वर डाउन होने से बैंक संबन्धित कार्य काफी धीमी गति से हुआ। जिससे बाहर लोगों को घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रशासन की बड़ी लापरवाही से खानपुर में 4 दिनों तक लोगों के बीच घूमता रहा कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन समेत आमजन के हाथ पांव फूले
बहरियाबाद : विभाग की बड़ी लापरवाही से एक सप्ताह से अंधेरे में हैं दर्जनों परिवार, कृषि कार्य भी हुआ बाधित >>