मामूली विवाद पर वर्ग विशेष के दबंगों ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दंगे की अफवाह पर पहुंचे आला अधिकारी, 11 गिरफ्तार





खानपुर। क्षेत्र के कूढ़ालंबी में मामूली बात पर दो वर्गों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें वर्ग विशेष के दबंगों ने ने एक शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इधर साम्प्रदायिक दंगे की अफ़वाह उड़ने के बाद आनन फानन में क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक समेत सैदपुर कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य भी पहुंच गए। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों से 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। क्षेत्र के कूढ़ालंबी गांव में शुक्रवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सत्येंद्र यादव की किसी बात पर गांव के कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। बात नागवार गुजरने पर कुछ ही देर में वर्ग विशेष के कुछ दबंग लाठी डंडा समेत संघातिक हथियार लेकर वहां पहुंच गए और सत्येंद्र पर पिल पड़े। इस बीच वहां जान आफत में देख भागे सत्येंद्र ने कई लोगों के घरों में छिपकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन दबंगों का हौसला इस कदर बुलंद था कि वो सत्येंद्र को लोगों के घरों से भी निकालकर पीट रहे थे। इधर पति को पिटता देख मौके पर पहुंची पत्नी गीता ने बचाने की कोशिश की लेकिन दबंगों ने उन्हें भी पीटा। इस बीच सूचना पर पहुंचे खानपुर एसओ अश्वनी दुबे दोनों पक्षों को थाने लाए। पीड़ित सत्येंद्र ने ग्राम प्रधान पर शह देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शह पर आजाद, शहजाद, इस्माइल, शरीफ, अनवर, सलीम आदि आए दिन उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। जिसके बाद दोनों पक्षों से तहरीर मिलने पर थानाध्यक्ष ने सत्येंद्र की तरफ से 3 व शहजाद के पक्ष के 8 लोगों को संज्ञेय धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेल अंडरपास में जलजमाव को लेकर अधिकारियों से मिले जिपं सदस्य, वरिष्ठ इंजीनियर ने दिया आश्वासन
कोरोना की बढ़ती भयावहता के बावजूद नहीं चेत रहे युवा, बिना मास्क के बेखौफ घूमने से बुजुर्गों में बढ़ रही टेंशन >>