कोरोना की बढ़ती भयावहता के बावजूद नहीं चेत रहे युवा, बिना मास्क के बेखौफ घूमने से बुजुर्गों में बढ़ रही टेंशन
सैदपुर। भितरी बाजार में कोरोना महामारी से बचाव के लिए चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी द्वारा लगातार जागरूक किए जाने व मास्क लगाने, मानव दूरी का पालन आदि की नसीहतें देने के बाद भी बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में इस महामारी का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार को सैदपुर नगर में कोरोना का मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। सैदपुर से महज कुछ किमी दूर होने के बावजूद शुक्रवार को भितरी बाजार में लोगों की बेखौफ भीड़ दिखी। बाजार में मास्क लगाने वालों की संख्या भी नगण्य थी। दो पहिया वाहन पर भी लोग बिना हेलमेट व मास्क लगाए बेखौफ घूम रहे थे। लाख मनाही के बाद भी युवा वर्ग पर इसका कोई असर नहीं होना वरिष्ठजनों को चिंता में डाल रहा है। भितरी चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी ने बताया कि बिना हेलमेट व बिना मास्क के घूमने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।