रेल अंडरपास में जलजमाव को लेकर अधिकारियों से मिले जिपं सदस्य, वरिष्ठ इंजीनियर ने दिया आश्वासन





जखनियां। रेलवे द्वारा देश के मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के साथ ही लगभग सभी समपारों को बंद कर अंडरपास बनवाने की कवायद की जा रही है। लेकिन कई स्थानों पर पूर्ण रुप से तैयार नहीं हो सकने के चलते बरसात के मौसम में ये अंडरपास खतरनाक बन गए हैं। सादात, मंजुई, दुल्लहपुर, नायकडीह समेत आधा दर्जन गांवों के पास भारी बारिश के चलते भारी जलजमाव हो चुका है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य व मंडल रेलयात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य अनिल कुमार पांडेय ने रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर दीपक कुमार से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रस्तावित नक्शे के अनुसार अंडरपास मार्ग के दोनों तरफ काफी दूर तक सीलिंग दीवार व शेड छाजन लगाया जाएगा। जल्द ही उसे पूर्ण कर लिया जाएगा। कहा कि इसके लिए ठेकेदारों को निर्देश दे दिया गया है। गौरतलब है कि रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे दुर्घटना को रोकने के लिए पूरे देश के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी भटनी मार्ग पर भी लगभग सभी समपार, रेल सड़क क्रॉसिंग आदि को बंद कर रेल लाइन के नीचे से अंडरपास बनाए जा रहे हैं। जिसका निर्माण कार्य भी तीव्र गति से शुरू हो गया लेकिन बरसात के मौसम में उक्त अंडरपास मार्ग पर लगभग 4 से 5 फीट तक भारी जलजमाव के चलते आवागमन अवरुद्ध हो गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो बारिशों में ही झील में तब्दील हुआ जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग, दर्जनों बार पत्रक देने के बावजूद नहीं बन रही जानलेवा सड़क
मामूली विवाद पर वर्ग विशेष के दबंगों ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दंगे की अफवाह पर पहुंचे आला अधिकारी, 11 गिरफ्तार >>