दो बारिशों में ही झील में तब्दील हुआ जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग, दर्जनों बार पत्रक देने के बावजूद नहीं बन रही जानलेवा सड़क
जखनियां। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय के सामने से होकर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों बस स्टैंड के पास झील में तब्दील हो चुकी है। यहां सड़कों में बने जानलेवा गड्ढों में सिर्फ दो दिनों की बारिश में ही पानी भर जाने से सड़क अब झील बन चुकी है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढों में अब पानी भर जाने से वो और ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं। जानकारी न होने के चलते उनमें गिरकर रोजाना लोग चोटिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि भुड़कुड़ा से गाजीपुर जाने वाली सड़क पर यूनियन बैंक, ब्लॉक मुख्यालय, तहसील, कोतवाली, बस स्टैंड आदि के सामने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाने से वो गड्ढे अब खतरनाक हो चुके हैं। इस बाबत संघर्ष समिति के अध्यक्ष देव नारायण सिंह द्वारा दर्जनों बार पत्रक देकर विभाग से सड़क पर बने खतरनाक गड्ढों को पाटने व जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की गई। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा हर बार आश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती रही। जिसके चलते इस साल की पहली बरसात में ही वो गड्ढे झील का रुप ले चुके हैं। जिसमें छोटे-बड़े वाहनों से लगायत बाइक व पैदल राहगीर भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उसी रास्ते से गुजरने वाले अधिकारी भी हिचकोले खाकर गुजर जाते हैं लेकिन मरम्मत का नाम नहीं ले रहे।