जिले के प्रभारी मंत्री ने की वीडियो कान्फ्रेंसिंग, जिले में कोरोना उपचार की प्रगति, मुख्यमंत्री के राशन किट व श्रमिकों में राशि वितरण की जानीं प्रगति
गाजीपुर। जिले में कोरोना के बाबत तैयारियों व मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाने वाली राशि व राशन किट के वितरण की प्रगति के बाबत जिले के प्रभारी व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। जिसमें भाजपा के जिला पदाधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों, मंडल प्रभारियों आदि शामिल हुए। कान्फ्रेंसिंग में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पार्टी और कार्यकर्ता हमेशा सेवा व समर्पण की भावना से काम करते हैं। कहा कि लॉक डाउन में गाजीपुर के कार्यकर्ताओं ने जिला संगठन के नेतृत्व में बधाई के योग्य कार्य किया है। कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश सरकार द्वारा राशन किट के अलावा 1 हजार रूपए दिए जा रहे हैं। इसके अलावा वो श्रमिक पुनः पलायन न करें इसके लिए भी प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है। प्रदेश मंत्री तथा केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह ने मंडलवार वृत्त निवेदन लेते हुए कहा कि गाजीपुर के कार्यकर्ताओं ने फेस कवर, मास्क, सेनेटराइजर एवं साबुन का वितरण जिम्मेदारी से किया है। परिवार सम्पर्क अभियान में असीम ऊर्जा एवं उत्साह से भाग लेकर काम किया है। कहा कि 25 मार्च से 31 मई तक अपने घरों तक भारी संख्या में पहुंचे प्रवासी मजदूरों से पार्टी कार्यकर्ता सम्पर्क करके उनके हित तथा अभिरक्षण में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी एवं राशन आपूर्ति के प्रति उनका सहयोग करें। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि 23 जून को पार्टी के संस्थापक पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में सेक्टर स्तर पर मनाया जाएगा। इस मौके पर विधायक डा. संगीता बलवंत, अलका राय, सुनीता सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, सरोज कुशवाहा, बृजेन्द्र राय, सुनील सिंह, मुराहू राजभर, जितेन्द्र नाथ पांडेय, नरेन्द्र सिंह, विनोद अग्रवाल, रमेश सिंह पप्पू, शशिकांत शर्मा, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय आदि ने हिस्सा लिया। संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।