भितरी : विभाग की कुंभकर्णी नींद के चलते दुर्घटना को दावत दे रहे खतरनाक जर्जर पोल, लटकते तार रहे दे रहे घटना को आमंत्रण





सैदपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते देवकली ब्लाक के सियावां गांव में जर्जर बिजली के खंभे व लटके तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। जल्द ही अगर मरम्मत नहीं कराई गई तो आगामी बारिश में स्थिति और भी खतरनाक हो जाएगी। लेकिन विभाग शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पूर्व प्रधान श्रीकांत सिंह के पंपिंग सेट के पास लगे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर के पास एक खंभे का ऊपरी सिरा टूटकर झुक गया है। उस जर्जर खंभे से 11 हजार वोल्टेज की आपूर्ति की जा रही है। कहा कि आगामी बारिश के दिनों में उक्त खंभा टूटकर गिर गया तो पूरे गांव की आपूर्ति न सिर्फ बाधित हो जाएगी, बल्कि अगर गिरने से कोई हादसा हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। आसपास खेतो में काम करने वाले इसकी जद में आ गए तो कोई अनहोनी हो सकती है। इसी खंभे के पास एक अन्य 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। जिस पर जंगली लताओं का जंजाल है। हालांकि अभी उसका इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन आने वाले दिनों में आपूर्ति होने पर इससे बिजली आपूर्ति बाधित होने, फाल्ट होने व किसी दुर्घटना के होने की संभावना को इंकार नहीं किया जा सकता है। कई जगहों पर बांस व लकड़ी के खंभो के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। खंभों पर लटकते तारों के पेड़ों से सटे होने की वजह से आए दिन लोकल फाल्ट होते रहते है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या के निराकरण की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के प्रभारी मंत्री ने की वीडियो कान्फ्रेंसिंग, जिले में कोरोना उपचार की प्रगति, मुख्यमंत्री के राशन किट व श्रमिकों में राशि वितरण की जानीं प्रगति
अब घूम-घूमकर हो रही संक्रमण फैलाने की जद्दोजहद, दुकानें कराई गईं बंद तो बाइकों से घूमकर मांस बेच रहे विक्रेता, मना करने पर कर रहे विवाद >>