दो माह बाद खुली दुकानें, दुकानदारों ने पूरे बाजार व सार्वजनिक स्थानों को कराया सेनेटाइज, मकान मालिकों ने दुकानदारों को दिया ये निर्देश





खानपुर। लॉक डाउन के बाद से ही बंद चल रहा सिधौना बाजार दो माह के बाद बुधवार को खुला। जिसके बाद बाजार के सभी दुकानों को सेनेटाइज कराया गया। डॉ गौतम मजूमदार के नेतृत्व में सभी दुकानदारों ने सेनेटाइजर मशीन मंगवाकर सभी दुकानों सहित पूरे सिधौना बाजार के सार्वजनिक स्थल, बस स्टॉप, पुलिस चौकी, जच्चा बच्चा केंद्र, बैंक परिसर, रेलवे प्लेटफार्म व गलियों को सेनेटाइज करो का काम किया। साथ ही मकान मालिकों ने सभी दुकानदारों संग बैठक कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, सभी ग्राहकों को मास्क लगाने व दुकानों पर भीड़ न लगाने का निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष ने काटा सीएससी व एलपीजी सेवा केन्द्र का फीता, शुरू हुई सुविधा
हत्यारा बना नीम का पेड़, वन विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही के चलते नाहक ही चली गई राजकुमार की जान >>