हत्यारा बना नीम का पेड़, वन विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही के चलते नाहक ही चली गई राजकुमार की जान





खानपुर। थानाक्षेत्र के कई स्थानों पर सड़क पर ही मौजूद पेड़ लोगों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं। बीते दिनों क्षेत्र के फरिदहां के पास सड़क पर खड़े पेड़ से हुई गंभीर घटना के बाद भी विभाग नहीं चेता और एक बार फिर से खानपुर बाजार में बीच सड़क खड़े नीम के पेड़ ने एक युवक की जान ले ली। हत्यारे पेड़ को सड़क से हटाने के लिए पुलिस द्वारा कई बार विभागों को पत्र लिखा जा चुका है। स्थानीय बाजार में एक नीम का पेड़ बेहद खतरनाक ढंग से सड़क पर ही मौजूद है। इस बीच जौनपुर के चंदवक स्थित रसड़ा निवासी युवक राजकुमार यादव 30 पुत्र स्व. रघुनाथ यादव बाइक से बिहारीगंज से अपने घर जा रहा था। अभी वो बाजार में पहुंचा ही था कि एक कार से आगे निकलने के चक्कर में जैसे ही वो थोड़ा आगे बढ़ा, सड़क पर ही मौजूद पेड़ से वो टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। गौरतलब है कि उक्त पेड़ के चलते आए दिन गंभीर घटनाएं होती रहती हैं लेकिन न तो वन विभाग को फिक्र है और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग को। पुलिस ने दोनों विभागों को कई बार पत्र लिखा है लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। शायद विभाग द्वारा किसी के मौत का ही इंतजार था। ऐसे में इस घटना के बाद पेड़ कब वहां से हटवाया जाता है, ये देखना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो माह बाद खुली दुकानें, दुकानदारों ने पूरे बाजार व सार्वजनिक स्थानों को कराया सेनेटाइज, मकान मालिकों ने दुकानदारों को दिया ये निर्देश
कोरोना के चलते शहरों से जान बचाकर भागे कामगारों के सामने अब खड़ी हुई भुखमरी की समस्या, सता रही कल की चिंता >>