कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष ने काटा सीएससी व एलपीजी सेवा केन्द्र का फीता, शुरू हुई सुविधा





देवकली। क्षेत्र के मऊपारा रोड पर बुधवार को सीएससी एलपीजी सेवा केन्द्र एवं भारत गैस एजेंसी का उद्घाटन कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष नईम प्रधान ने फीता काटकर किया। कहा कि इस एजेंसी के खुल जाने से अब ग्रामीणों को गैस सिलिंडर के लिए व बुकिंग आदि के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा। एक ही स्थान पर बुकिंग के साथ ही सब्सिडी भी मिल जाएगी। सीएससी के जिला कोआर्डिनेटर तौसीफ खां ने बताया कि एजेंसी की सभी सुविधाएं बुधवार से ही शुरू कर दी गई हैं। इस मौके पर संचालक जितेंद्र कुशवाहा, वीएलई इंचार्ज नरेन्द्र कुशवाहा, इरफान खान, मुश्ताक, अखिलेश कुमार, अमरजीत आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गरीबों की मदद को आगे आ रहे दानदाता, हजारों गरीबों में बंटवाया भोजन, ईद पर समाजसेवी ने 300 गरीबों में बांटी खाद्य सामग्री
दो माह बाद खुली दुकानें, दुकानदारों ने पूरे बाजार व सार्वजनिक स्थानों को कराया सेनेटाइज, मकान मालिकों ने दुकानदारों को दिया ये निर्देश >>