गरीबों की मदद को आगे आ रहे दानदाता, हजारों गरीबों में बंटवाया भोजन, ईद पर समाजसेवी ने 300 गरीबों में बांटी खाद्य सामग्री





गाजीपुर। पूर्व मंत्री विजय मिश्र के नेतृत्व में चल रहे सामुदायिक भोजनालय में सोमवार को हजारों गरीबों के लिए खाना बनाया गया। जिसके बाद उनके मुहल्लों में जा-जाकर कर्मवीरों द्वारा भोजन वितरित कराया गया। बुधवार को आगे आए दानदाता रूईमंडी निवासी विनोद पाण्डेय, पीजी कालेज के पूर्व पुस्तकालय मंत्री मो. परवेज व मारकीनगंज निवासी ने खाद्य सामग्री का सहयोग दिया, जिसके बाद तहरी व पूड़ी सब्जी बनवाकर दोनों समय वितरित की गई। जिसमें गोराबाजार, तड़बवनवां, तुलसीसागर, सिकंदरपुर, शास्त्रीनगर, सकलेनाबाद, आमघाट, नियाजी आदि मुहल्लों के गरीबो में भोजन वितरित किया गया। विक्की यादव, दीपक उपाध्याय, इमरान खान, रंपत यादव, रामबाबू वर्मा, रामनिवास कुशवाहा, चिंटू वर्मा, राहुल वर्मा, बबलू यादव, बबुआ वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, चंदन वर्मा, बृजेश गुप्ता, लल्लन वर्मा, गोपाल वर्मा, कमलेश वर्मा, संतोष वर्मा आदि रहे। ...................................... देवकली। क्षेत्र के सोन्हुली गांव में बुधवार को ईद को देखते हुए समाजसेवी मंसूर आलम ने सैकड़ों परिवारों में सेवईं व चीनी के अलावा नकदी बांटी। इस दौरान समाजसेवी ने गांव के करीब 300 गरीब परिवारों में 1-1 किग्रा सेवई व चीनी के अलावा 100-100 रूपया नकदी भी दी। कहा कि लॉक डाउन के चलते गरीबों की रोजी रोटी छिन गई है। ऐसे में उनका पर्व मन जाए, इसके लिए ये वितरण किया जा रहा है। इसके पूर्व भी समाजसेवी द्वारा गरीबों में खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हिस्ट्रीशीटर निकला ये ग्राम प्रधान, चुनावी रंजिश में घर में घुसकर पिता-पुत्रों को पीटकर किया घायल, पुलिस ने भेजा जेल
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष ने काटा सीएससी व एलपीजी सेवा केन्द्र का फीता, शुरू हुई सुविधा >>