जीवन में कड़ाई से उतारें ‘दो गज की दूरी’ का स्लोगन, खुद को व परिवार को दें कोरोना मुक्त जीवन - नंदगंज थानाध्यक्ष
देवकली। कोरोना को सही मायनों में मात देना है तो हम सभी को “दो गज की दूरी” के अनुशासन को अपने जीवन में कड़ाई से उतारना होगा। घर में रहें सुरक्षित रहें के स्लोगन को अपने रोजाना के रूटीन में रखना होगा और शासन के निर्देशों का पालन करना होगा, तभी हम और हमारा परिवार बच सकता है। शुक्रवार को शताब्दी न्यूज से मुखातिब होते हुए नंदगंज के थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि इस समय देश एक ऐसे व अदृश्य दुश्मन से लड़ रहा है, जिसके बारे में अब तक दुनियाभर के वैज्ञानिक पूरी तरह से जानकारी तक हासिल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में सुरक्षित रहने का एकमात्र तरीका है, सतकर्ता। इसके लिए प्रशासन द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सार्वजानिक स्थलों पर एक दूसरे से कम से कम दो गज यानि छह फुट की दूरी बनाकर रखें। क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों के संपर्क में आने से लोग संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, गैर राज्यों या जनपदों से आने वाले प्रवासियों के किसी भी कीमत पर संपर्क में न आएं। अगर आप संक्रमित हो गए तो इसका खामियाजा आपके परिवार को भुगतना होगा। साथ ही अगर कोई बाहर से आ रहा है तो उसकी जांच के लिए ग्राम प्रधान या हमें सूचित करें, उसे क्वारंटाइन कराने में सहयोग दें।