सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर ही दे सकते हैं कोरोना को मात, सुरक्षित रहने पर ही मना पाएंगे होली व दीवाली - पुलिस अधीक्षक
दुल्लहपुर। जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह शुक्रवार को आदर्श गांव दुल्लहपुर स्थित पूर्व ग्राम प्रधान शिवानंद सिंह के आवास पर पहुंचे और और व्यापारियों समेत समाजसेवियों, संस्थाओं व मुस्लिम बंधुओं से बातचीत की। सभी से कोरोना से बचने के उपाय साझा करते हुए कहा कि यह महामारी जानलेवा है और इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद आवश्यक है। ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो इस बीमारी से बचने के लिए हर वो उपाय अपनाए जो आवश्यक है। कहा कि बाहर से आए हुए लोगों को बगैर जांच कराए घरों में कतई ना रखें। हर ब्लॉक स्तर पर जांच की व्यवस्था की गई है। स्वयं अपने और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु प्रवासियों की जांच में सहयोग करें, ऐसा करेंगे तभी हम निश्चिंत होकर ईद, होली, दीपावली आदि पर्व मना सकेंगे। व्यापारियों से कहा कि वो अपने दुकानों पर भीड़ किसी कीमत पर न लगने दें, दुकानों पर पानी, साबुन आदि रखें और बिना मास्क या गमछे के आने वालों को सामान न दें। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मद्धेशिया ने व्यापारियों की समस्याएं सामने रखीं। जिस पर निष्कर्ष निकाला गया कि इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, फर्नीचर, हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल्स, पेंट, टायर ट्यूब, आयरन, घड़ी, मशीनरी, बिल्डिंग, कंप्यूटर, आरा मशीन, मार्बल टाइल्स, ऑटो गैरेज, टीवी फ्रिज आदि की दुकानें तय दिन पर खुलेंगी। वहीं दूध, किराना, सब्जी-फल, स्टेशनरी, ड्राई फूड, बेकरी, खोआ-पनीर, प्रिंटिंग प्रेस, कृषि, पशु आहार, लकड़ी, कोयला आदि की दुकानें रोज खुलेंगी। इस मौके पर गुड्डू सिंह, राजेश सोनकर, गुड्डू विश्वकर्मा, अशोक वर्मा, पप्पू चौहान, राजू सिंह, विशाल मद्धेशिया, संजय वर्मा, अनिल कुमार पांडेय, पप्पू पांडेय, बबलू राय, अजय गुप्ता आदि मौजूद थे।