9 गांव के 90 जरूरतमंदों में डीएम ने बांटा खाद्यान्न, जिम्मेदारों से की ईमानदारी व निष्ठा से काम करने की अपील
मरदह। स्थानीय ब्लाक परिसर में शुक्रवार को जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के हाथों गरीब जरूरतमंदों में खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान ब्लाक के 9 गांवों के 10-10 जरूरतमंदों में राहत सामग्री वितरित की गई। जिसमें ब्लाक के पड़िता, महमूदपुर, कंसहरी, बेलसड़ी, कोदई, रानीपुर, नरवर, करदह कैथवली व रसूलाबाद के 90 लोगों में चावल, दाल, नमक, मसाला, आटा, चीनी, तेल, सब्जी आदि सामग्रियों का पैकेट वितरित किए गए। सभी पैकेट करीब 25-25 किग्रा के थे। डीएम ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है, ऐसे में इस आपदा की घड़ी में सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। सभी ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल आदि से अपील किया कि वो इस घड़ी में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करें। इस मौके पर नोडल अधिकारी रजनीश चन्द्र, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्य व सदर के प्रभास कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीसी मनरेगा दिलीप सोनकर, प्रभारी एडीओ पंचायत प्रभाकर पाण्डेय, सचिव सचिन कुमार, अंजनी सोनकर, रितेशचन्द्र राय, धर्मेन्द्र यादव, राजकुमार यादव, योगेश यादव आदि रहे।