नहीं बंद हुआ ई-पीओएस मशीनों का प्रयोग तो सामूहिक रूप से राशन वितरण का काम बंद करेंगे कोटेदार, धरना देकर दी चेतावनी
मरदह। फेयर प्राइज शॉप एसोसिएशन के तत्वावधान में ब्लाक इकाई ने शुक्रवार को महाहर धाम के भैरव बाबा मंदिर परिसर में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि राशन वितरण में पीओएस मशीनों की बाध्यता को खत्म किया जाए, अन्यथा सामूहिक रूप से मशीनों को जमा कराकर राशन वितरण का कार्य बंद कर दिया जाएगा। कोटेदार चन्द्रभान सिंह ने कहा कि इस समय पूरे देश में वैश्विक महामारी फैली हुई है। ऐसे में दुकानदार अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर राशन वितरण कर रहा है। इसके बावजूद छोटी सी शिकायत के बाद बिना सत्यता के प्रशासन द्वारा दुकानदारों पर र्कारवाई कर दी जा रही है। इसके अलावा पीओएस मशीनों पर अंगूठा लगवाने के दौरान कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में मशीन का प्रयोग रोककर मैनुअल ढंग से राशन वितरण करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। इसके अलावा दुकानदारों का बीमा व बचाव के लिए राहत सामग्री को देने की मांग की। इस मौके पर गंगा जायसवाल, बृजेश सिंह, आफताब आलम, विजय कुमार सिंह, मंजीत सिंह, पारस यादव, मनीष, चन्दन, विन्ध्याचल, राजू गुप्ता, दिनेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रामायण राम, चन्द्रिका राम, लल्लन यादव, रामपति यादव, त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद थे।