रमजान में 1200 रोजेदारों को इफ्तार पैकेट बंटवा रहे विधायक सुभाष पासी, लगातार 50वें दिन पात्रों में बंटवाया 1000 पैकेट भोजन





देवकली। क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी के सौजन्य से रमजान में रोजेदारों के लिए शुरू किए गए इफ्तारी पैकेट वितरण के क्रम में शुक्रवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख मोती पासी व पूर्व प्रधान देवनाथ कुशवाहा गांव के रोजेदारों के घर पहुंचे। इस दौरान घरों तक जाकर गांव के करीब 50 रोजेदारों में इफ्तार पैकेट का वितरण किया। जिसमें हलवा, केला, चना, पकौड़ा आदि रखे थे। वहां वितरण के बाद क्षेत्र पहाड़पुर, नसीरपुर, रईसपुर आदि गांवों व सैदपुर नगर में कुल 1200 रोजेदारों में इफ्तार पैकेट वितरित किए। विधायक सुभाष पासी ने कहा कि भारत विभिन्न जाति, धर्म व सम्प्रदायों का देश हैं। यहां हर धर्म के लोग गंगा जमुनी तहजीब के साथ रहते हैं। यही वजह है कि यहां पर रामलीला समिति में आधा दर्जन मुस्लिम शामिल हैं। कई दशकों तक अध्यक्ष भी मुस्लिम वर्ग से ही रहे जो ऐतिहासिक बात है। इस मौके पर शब्बीर, शगीर, शमीउल्लाह, असगर आदि रहे। ................ इसके अलावा रोजाना की तरह लगातार 50वें दिन क्षेत्र के गरीबों के घर-घर जाकर 1000 लोगों में लंच पैकेट वितरित किया गया। वहीं नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर से आ रहे प्रवासियों के बीच लंच पैकेट वितरित किया। इस मौके पर युवा शक्ति संघ अध्यक्ष सुनील यादव, विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे, मोती पासी, राजाराम कुशवाहा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुंबई से आकर घर में छिपे युवकों के हमले में ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल, क्वारंटाइन कराने पहुंचे थे उनके घर
9 गांव के 90 जरूरतमंदों में डीएम ने बांटा खाद्यान्न, जिम्मेदारों से की ईमानदारी व निष्ठा से काम करने की अपील >>