मजदूरों को मिलने लगा मनरेगा के तहत रोजगार, 150 मजदूरों ने शुरू की पोखरे की खुदाई





भीमापार। मनरेगा के तहत मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार देने का शासन के निर्देश को अमली जामा पहनाया जाना शुरू हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मनरेगा के तहत मजदूरों से तालाब की खुदाई कराकर उसकी सफाई शुरू कराई गई। जिसमें महिला व पुरूष मिलाकर 150 लोगों को काम दिया गया। मजदूरों ने पोखरे से जलकुंभी निकालकर सफाई की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद शंकर ने बताया कि 150 मजदूरों को लगाकर सफाई कराई जा रही है। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पूरा पालन किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ढाबे के अंदर चिकन बेच रहे दुकानदार को पुलिस ने लगाई लताड़, अंतिम चेतावनी के साथ छोड़ा
जन्मदिन पर शुभम केसरी ने गरीबों के लिए किया अन्नदान, नवभारत ट्रस्ट व भाजपाजनों ने बांटा खाद्यान्न >>