मरदह : थाने के बगल में स्थित यूनियन बैंक में उड़ रही लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मौन है प्रशासन





मरदह। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा भले ही पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन करके लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही हो, लेकिन ये अपील व लॉक डाउन को कस्बा स्थित यूनियन बैंक फ्लॉप कर दे रहा है। थाने के बगल में स्थित यूबीआई की शाखा पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए रोजाना भारी संख्या में भीड़ जुट रही है। रोजाना ये भीड़ मुख्य गेट से लेकर सड़क तक पहुंच जाती है लेकिन इस तरफ कोई न तो ध्यान देता और न ही कोई रोक टोक करता है। लोगों का कहना है कि ये पहला दिन नहीं है, बल्कि ये हालत लॉक डाउन के बाद से ही रोजाना ही हो रही है। शाखा पर न तो कोरोना से बचाव के कोई इंतजाम हैं और न ही कोई जागरूक करने के लिए व्यक्ति। जिसके चलते लोगों में आक्रोश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गरीबों की मदद को आगे आ रहे लोग, कहीं सेवानिवृत्त शिक्षक तो कहीं ट्रस्ट ने बांटें खाद्यान्न, लेखपाल ने बांटा साबुन
लॉक डाउन : गरीबों के लिए आगे आए सिंचाई कर्मी, एक दिन का वेतन काटने की अपील >>