गरीबों की मदद को आगे आ रहे लोग, कहीं सेवानिवृत्त शिक्षक तो कहीं ट्रस्ट ने बांटें खाद्यान्न, लेखपाल ने बांटा साबुन





मरदह। लॉक डाउन के चलते क्षेत्र के सक्षम लोग गरीबों की मदद के लिए आगे आने लगे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के पचोतर नेशनल इंका के सेवानिवृत्त शिक्षक व शंभू महाविद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र चौबे भी गरीबों के लिए आगे आए हैं और मंगलवार को उन्होंने हरहरी गांव के दलित बस्ती के 50 परिवारों में खाद्यान्न का वितरण कराया। जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, हल्दी, तेल, मशाला आदि था। कहा कि इस समय हर व्यक्ति को आगे आकर मदद करनी चाहिए। इस माके पर नायब दरोगा नागेश्वर तिवारी, संरक्षक आशुतोष कुमार चतुर्वेदी, अरूण चतुर्वेदी, मनोज चौबे, तेजू राजभर, शिखर चतुर्वेदी, अमित चौबे, अच्छेलाल राजभर, दीपक, राहुल, कृष्णा राम आदि मौजूद थे। ....................... इसी क्रम में कासिमाबाद तहसील में तैनात लेखपाल जितेंद्र यादव मंगलवार को करदह के कैथवली गांव के वनवासी बस्ती व कंसहरी के दलित बस्ती में पहुंचे और दोनों बस्तियों में 100-100 साबुन वितरित कर सफाई रखने की अपील की। साथ ही बच्चों में बिस्कुट का वितरण किया। ......................... इसी क्रम में क्षेत्र के रायपुर बाघपुर गांव में मोतीचन्द्र जनहित ट्रस्ट के प्रबंधक नंदलाल यादव द्वारा बस्ती के बांसफोरों में खाद्यान्न का वितरण किया गया। जिसमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, 2 किलो दाल, नमक, साबुन आदि सामान थे। इसके बाद 300 लोगों में साबुन का भी वितरण किया। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल जितेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अक्षर फाउंडेशन व विधायक सुभाष पासी के सहयोग से रोजाना भर रहा 1000 गरीबों का पेट, लगातार 5वें दिन चला अभियान, रीना सुभाष पासी ने की ये अपील
मरदह : थाने के बगल में स्थित यूनियन बैंक में उड़ रही लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मौन है प्रशासन >>