ब्रह्मलीन संत की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों ने लिया लाभ





बहरियाबाद। संत निरंकारी मिशन के पूर्व ज्ञान-प्रचारक व शाखा प्रमुख रहे ब्रह्मलीन संत डॉ. रविनाथ सहाय की 10वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को संत निरंकारी सत्संग भवन पर “निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर“ का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. संजय सिंह चौहान व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू सिंह चौहान ने सैकड़ों रोगियों को उचित परामर्श देते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ ही उन्हें करीब एक माह की निःशुल्क दवायें भी उपलब्ध कराईं। चिकित्सक टीम में गौतम व प्रियंका भी पूरे दिन लगे रहे। इसके पूर्व शिविर का शुभारम्भ स्व. डॉ. रविनाथ सहाय की धर्मपत्नी गायत्री सहाय ने सुमिरन करा कर किया। गाजीपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक नंदू राम ने कहा कि डॉ.रविनाथ सहाय का सम्पूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा। वे एक सच्चे गुरूसिख थे। वे 1974 से जीवन के अंतिम श्वांस तक निरंकारी मिशन का प्रचार-प्रसार पूर्वांचल सहित बिहार के कई जनपदों में किया। आज उन्हीं के तप, त्याग, तपस्या की देन है कि गाजीपुर में निरंकारी मिशन की कुल 20 शाखायें संचालित हो रही है। बहरियाबाद यूनिट के सेवादल के जवानों ने शिविर में आने वाले सभी लोगों को पूरे दिन प्याऊॅ इत्यादि की सेवा प्रदान किया। इस मौके पर ब्रांच प्रमुख अमित सहाय, गाजीपुर सेवादल क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक नंदू राम, डॉ. केके सिंह, घूरन प्रसाद, सेवादल अधिकारी शिवकुमार, संचालिका बबिता कन्नौजिया, मनोज कुमार कन्नौजिया, रामसेवक चौहान, शिवराज सिंह यादव, रामप्रवेश प्रजापति, श्यामा कन्नौजिया, मूंगा, ऊषा, उर्मिला, रानी, प्रीति, रीना यादव, निर्जला, ममता आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियां के लिए बड़ी खबर, जनपद के इन केंद्रों पर वो नहीं दे पाएंगे परीक्षा?
8 दिनों नहीं मिले दोनों लापता मासूम, पता न चलने से बिलख रहे परिजन >>