8 दिनों नहीं मिले दोनों लापता मासूम, पता न चलने से बिलख रहे परिजन





बहरियाबाद। घर से स्कूल जाने के लिए निकले नसीरपुर-वृन्दावन निवासी लापता दोनों छात्रों का 8वें दिन गुरुवार को भी कहीं पता नहीं चल सका। हालांकि परिजनों को किसी ने छात्रों के आजमगढ़ में होने की सूचना दी, जो वहां जाकर तफ्तीश करने के बाद झूठ निकली। इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बावजूद इसके अब तक उन्हें कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं अपने बच्चों के बाबत कुछ भी पता न चलने से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि बहरियाबाद थाना क्षेत्र के नसीरपुर-वृन्दावन निवासी अधिवक्ता पवारु यादव का पुत्र जितेन्द्र यादव (11) एवं भतीजा अमन यादव (15) पुत्र मुनीब यादव गुरुवार को तब से लापता हैं जब वो स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन वो स्कूल नहीं पहुंचे। परिजनों के मुताबिक अमन जखनियां और जितेन्द्र हुरमुजपुर स्थित स्कूल के लिए रोजाना की भांति घर से साइकिल से निकले थे। दोनों ही छात्र शाम होने पर जब घर नहीं आये तो परिजन उनकी खोजबीन करने लगे। खोजबीन के बाद जखनियां साइकिल स्टैंड में पर्ची लगी उनकी साइकिल खड़ी मिली थी। इस मामले में वाराणसी सिटी स्थित जीआरपी चौकी एवं स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया जा चुका है। परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। जितेंद्र के पिता अधिवक्ता पवारु यादव ने बताया कि उन्हें किसी ने यह सूचना दी कि दोनों छात्र आजमगढ़ में देखे गये हैं। जब वहां गये तो उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। थानाध्यक्ष जयचंद भारती ने बताया कि लापता छात्रों का पता लगाने के लिए पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई में जुटी हुई है। जल्द ही उनका पता लगा लिया जायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ब्रह्मलीन संत की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों ने लिया लाभ
64वें प्रदेशीय विद्यालयीय में गाजीपुर ने वाराणसी को पहनाया प्रदेश विजेता का ताज >>