रात के 12 बजे से शुरू होते ही ब्लैक मंथ बना मई माह, देवकली में बहन की आंखों के सामने भाई के सिर को कुचलते हुए भाग गया डंफर





देवकली। सैदपुर क्षेत्र में मई माह का पहला दिन काला साबित हुआ। मई माह के शुरू होते ही आधी रात से ही दुर्घटनाओं में मौत का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा। सड़क दुर्घटनाओं में मौत के क्रम में रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के देवकली पुल पर तेज रफ्तार डंफर ने बाइक को रौंद दिया। जिससे पत्थर कूटने वाले शिल्पकार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देवकली निवासी 45 वर्षीय कल्लू शिल्पकार पुत्र भिखारी शिल्पकार अपनी बहन मालती को दोपहर में बाइक से लेकर दवा दिलाने के लिए सैदपुर आ रहा था। इस बीच वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर देवकली पुल पर तेज रफ्तार डंफर ने उसकी बाइक को रौंद दिया। जिसके चलते मालती छिटककर दूर जा गिरी और उसकी आंखों के सामने ही डंफर का पहिया कल्लू के सिर को रौंदते हुए मौके से सैदपुर की तरफ फरार हो गया। घटना में कल्लू की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद करीब आधे घंटे तक हाईवे जाम हो गया। मौके पर पहुंचे एसओ जितेंद्र कुमार ने शव बाइक को सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद मौके पर मौजूद उसकी बहन चीख रही थी। उसकी चीख सुनकर हर कोई दहल जा रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी बुच्ची देवी समेत 4 पुत्र व 2 पुत्रियां छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक घर का इकलौता कमासुत था और पत्थर से सिल बट्टा, पत्थर पर खुदाई आदि करके परिवार का भरण पोषण करता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जौहरगंज में अनियंत्रित होकर उड़ते हुए खाई में पलटी कार, संदिग्ध अधेड़ की मौत, एक की हालत गम्भीर, रेफर
सैदपुर : घर से निकलते ही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, गर्भवती मां व उसके ढाई साल के बेटे की मौत, पति की हालत गम्भीर, रेफर, घंटों तक रहा चक्काजाम >>