चंदौली : मंडल स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर की वाह! वाह!



चंदौली/गाजीपुर। चंदौली के शाहिद स्थित शाहिद इंटर कालेज में चल रही मंडलीय तीरंदाजी स्कूली प्रतियोगिता में जनपद की टीम ने बाजी मारकर जनपद का नाम रोशन किया है।



द्रोणा तीरंदाजी एकेडमी के सहयोग से शाहिद गांव में मंडलीय तीरंदाजी स्कूली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर के खिलाड़ियों ने विजेता का खिताब हासिल किया। इस दौरान प्रतियोगिता में इंडियन राउंड सब जूनियर बालक वर्ग में शुभम सिंह (चंदौली), अंकित सिंह (ग़ाज़ीपुर) तथा अभिषेक कुमार (वाराणसी) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मोनिका (ग़ाज़ीपुर) व सुप्रिया सिंह (चंदौली) क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे। वही सीनियर कंपाउंड इवेंट में गाजीपुर के ही आशुतोष यादव व आशीष ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। जूनियर इंडियन राउंड में जनपद के ही अवनीश व पंकज क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर इंडियन राउंड बालक वर्ग में गाजीपुर के रविकांत, बलिराम यादव, प्रशांत गुप्ता व चंदौली के गजेंद्र पांडेय चुने गए। सीनियर रिकर्व राउंड बालक वर्ग में गाजीपुर का बोलबाला रहा। जिसमें सिद्धान्त आनंद, अमन सिंह, अजीत कुशवाहा व संदीप सिंह चुने गए। जूनियर रिकर्व स्पर्धा में भी गाजीपुर के ही राकेश, शुभम व आशीष तिवारी का चयन किया गया। 19 वर्ष आयु वर्ग के इंडियन राउंड में रविकांत, बलराम यादव, कृष्णनंद व प्रशांत गुप्ता को चुना गया। वहीं रिकर्व राउंड स्पर्धा में संदीप, सिद्धान्त, अमन व अजीत कुशवाहा को चुना गया। कंपाउंड राउंड इवेंट में आशुतोष व आशीष औ बालिका वर्ग में सावित्री कुमारी का चयन किया गया। चयन के दौरान राकेश मौर्य ने बताया कि उक्त चयनित खिलाड़ी आगामी 28 से 30 अक्टूबर तक चंदौली के ही शाहिद गांव में होने वाले राज्य स्तरीय विद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर स्कोरर मनीष दुबे, साधना, रोहित, इमरान खान, प्रदीप, अभिषेक, राजन चौधरी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बैजनाथ हनुमान इंटर कॉलेज के 11 वर्ष पूरे, धूमधाम से मना स्थापना दिवस
उफ्फ! विद्यालय में ऐसी हरकत?? >>