खेत जोत रहा किसान करन्ट लगने से गंभीर, घंटों पहले खेत में टूटकर गिरा था तार लेकिन नहीं थी विभाग को खबर





खानपुर। थानाक्षेत्र के अनौनी स्थित लाढ़ा गांव में खेत की जुताई कर रहा किसान खेत में टूटकर गिरे विद्युत तार की जद में आ गया। करन्ट लगने से वहीं गिरकर झुलसने लगा। लोगों ने किसी तरह से उसे दूर किया उपचार को ले गए। लाढ़ा गांव निवासी रामसूरत राम बुधवार की देर शाम गांव के बाहर स्थित अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। तभी एक दिन पूर्व आयी आंधी व बारिश के चलते खेत में टूटकर गिरे बिजली के करन्ट प्रवाहित हो रहे तार की जद में आ गया। उसे करन्ट में चिपका देख वहां पहुंचे लोगों ने डंडे से हटाकर उसे दूर किया और अनौनी स्थित अस्पताल ले गए। वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही पर लोगों में गुस्सा भी व्याप्त है। उनका कहना है कि 24 घण्टे से तार टूटकर गिरा है और उन्हें इसकी खबर भी नहीं है। बहरहाल रामसूरत का उपचार जारी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को ICJ में मिली करारी हार पर पूर्व फौजी हर्षित, सरकार को बताया मजबूत
खेत की मेड़ बांधने को लेकर सगे भाइयों में खूनी संघर्ष, दोनों तरफ से दो महिलायें गंभीर >>