कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को ICJ में मिली करारी हार पर पूर्व फौजी हर्षित, सरकार को बताया मजबूत





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार में पूर्व आर्मी ट्रेनर जगनन्दन यादव के आवास पर पूर्व फौजियों की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी हिरासत में फंसे कुलभूषण जाधव के मामले अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की। पूर्व सेनाधिकारी रामबली सिंह ने कहा कि लंबे समय तक देश सेवा में अपना जीवन खपाने वाले कुलभूषण पर वर्तमान सरकार सही और कड़ा कदम उठा रही है। अन्तर्राष्ट्रीय कोर्ट में हुए भारत की एकतरफा जीत और पाकिस्तान की करारी हार से हर भारतवासी गौरवान्ववित महसूस कर रहा है। जल्द ही हमारा लाल कुलभूषण हमारे बीच होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तानी न्यायालय ने कुलभूषण को भारतीय जासूस बताते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। जिसके बाद भारत की अपील पर ये मामला हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चल रहा है। इस मामले में बुधवार को "द हेग" ने कुलभूषण की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। इस मौके पर सूबेदार यादव, बाबूलाल यादव, एसके त्रिपाठी, ओमकार सिंह, काशी यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बड़ों से समस्या साझा कर तकलीफों से बच सकते हैं पीड़ित, बैठक कर बालिकाओं को किया जागरूक
खेत जोत रहा किसान करन्ट लगने से गंभीर, घंटों पहले खेत में टूटकर गिरा था तार लेकिन नहीं थी विभाग को खबर >>