चोरों ने दी एसपी सिटी को चुनौती, दो रात में ताबड़तोड़ 4 दुकानों के चटकाए ताले





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार में चोरों ने खानपुर पुलिस के साथ साथ सिटी एसपी प्रदीप दुबे को भी चुनौती दे डाली। बीते कुछ दिनों पूर्व अभी एसपी सिटी प्रदीप दुबे आकर बाजारवासियों को चोरी से निजात दिलाने का भरोसा देकर गए ही थे कि चोरों ने सिधौना बाजार स्थित मेडिकल स्टोर समेत एक सराफा दुकान का ताला तोड़कर वहां से जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद गुरूवार की रात में भी अमेहता में सराफा व जूते की दुकानों का ताला तोड़ वहां से नकदी समेत हजारों का माल साफ कर दिया। लगातार दो रातों में हुई 4 चोरी की घटनाओं से लोगों में खौफ के साथ ही पुलिस के प्रति गुस्सा है। पहली घटना बुधवार की रात सिधौना स्थित दीनानाथ नागर के मेडिकल स्टोर में हुई। जहां घुसे चोरों ने दो हजार नगदी समेत कुछ अन्य सामान लेते गए। इसके बाद वो सैदपुर निवासी राजू सेठ के सिधौना बाजार स्थित सराफा की दुकान पर गए और वहां का ताला चटकाकर अंदर से 17 सौ नकदी समेत चांदी के कुछ पुराने जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन दोनों ने चौकी पर तहरीर दी। इसके बाद भी चोर नहीं रूके और पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार दूसरी रात उन्होंने अमेहता निवासी भानू यादव के जूते की दुकान को निशाना बनाया और वहां से 10 जोड़ी महंगे जूतों समेत एक हजार नकदी लेते गए। वहां से सैदपुर निवासी बचानू सेठ के अमेहता स्थित सराफा दुकान में पहुंचे और ताला तोडकर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को पता चला तो उन्होंने भी तहरीर दी। गौरतलब है कि सिधौना पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर सिधौना बाजार में बीते दो सालों के अंदर 60 से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की सूचना पर बीते 25 जून को सिधौना बाजार पहुंचे एसपी सिटी प्रदीप दुबे ने बाजारवासियों से कहा था कि अब मामला मेरे संज्ञान में है, आप लोग निश्चिंत रहिए। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे। लेकिन चोरों ने लगातार उन्हें चुनौती दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुकान व घरों में घुस रहा था बारिश का पानी तो थानेदार के पास पहुंचे लोग
लेखपालों पर लगा गंभीर आरोप, एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा >>