दुकान व घरों में घुस रहा था बारिश का पानी तो थानेदार के पास पहुंचे लोग





नंदगंज। सौरम मोड़ से शादियाबाद मोड़ तक जलजमाव की समस्या को लेकर शुक्रवार को बाजारवासी समाजसेवी विपिन कुमार सिंह ’बिंकू’ के नेतृत्व में नंदगंज थाने पर पहुंचे और थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। बाजारवासियों ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ बनी नालियों को लोगों ने कूड़ा करकट से पाट दिया है। जिससे बरसात का पानी अब उनके घरों व दुकानों में घुस रहा है। विपिन कुमार सिंह, रमायन यादव, अरुण कुमार सिंह, फौजदार यादव, भोला सिंह, शिवप्रसाद सिंह, अजय चौरसिया, घनश्याम सिंह, बृजेश विश्वकर्मा, राजेश चौरसिया, भरत मद्धेशिया, बाबूलाल, प्रकाश जायसवाल आदि बाजारवासियों शुक्रवार की सुबह थाने में पहुंचे और बाजार में पानी निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र के माध्यम से लोगों ने कहा कि कुछ व्यापारियों ने पानी निकासी की पुरानी नाली को जबरदस्ती कूड़ा करकट डाल कर बंद कर दिया है। इसके चलते बरसात का गंदा पानी लोगों के घरों में चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर नाली का निर्माण नहीं कराया गया तो बाजारवासी विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रविवार को सैदपुर में एमएलसी बांटेंगे गोल्डन कार्ड
चोरों ने दी एसपी सिटी को चुनौती, दो रात में ताबड़तोड़ 4 दुकानों के चटकाए ताले >>