नवरात्रि शुरू, पहले दिन पूजी गईं मां शैलपुत्री
सैदपुर। नवरात्रि शुरू होते ही क्षेत्र के देवी मंदिरों में भारी भीड़ होनी शुरू हो गई है। मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में नगर के पुराने बस स्टैंड स्थित प्राचीन मां काली मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान पुजारी सूर्यकांत मिश्र व दीपक मिश्र द्वारा श्रद्धालुओं को पूजन अर्चन कराया गया। वहीं मदारीपुर स्थित मां शीतला मंदिर पर भी पूरे दिन भीड़ लगी रही। पश्चिम बाजार स्थित दुर्गा शीतला मंदिर पर पुजारी विदेशी बाबा द्वारा पूजन अर्चन कराया गया। खानपुर। इसी क्रम में अमेहता, बहदियां, गौरी, नेवदवा आदि दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना कर पहले दिन माँ शैलपुत्री का विधिवत पूजन अर्चन किया गया। वहीं महिलाओं ने 9 दिनों का व्रत रखकर देवी पूजन का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान गौरी स्थित पर्णकुटी के महंत अरुणदास ने देवी भक्तों को नवरात्रि में सभी कन्याओं का पूजन करने व महिलाओं का सम्मान करके अधिष्ठात्री मां दुर्गा की उत्तम पूजा विधि की जानकारी दी और कहा कि आहार त्यागने के बजाय दुर्व्यवहार का त्याग करना सबसे उत्तम व्रत है।