300 मीटर अंदर विराजेंगी जगत जननी, बिरहा दंगल में शामिल होंगे दिग्गज



देवकली। दुर्गा पूजनोत्सव में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं। कई स्थानों पर तो 9 दिनों तक के लिए दुर्गा पूजा के पंडाल भी सज चुके हैं वहीं कई स्थानों पर तीव्र गति से निर्माण जारी है। इसी क्रम में देवकली बस स्टैंड स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा ब्रह्म स्थल पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण जारी है। निर्माण के साथ ही ये गुजरने वालों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर दुर्गा पूजा पंडाल को 300 मीटर गहरी गुफा के रूप में बनाया जा रहा है। जिसमें प्रवेश करने के बाद ही श्रद्धालु जगतजननी का दर्शन कर पाएंगे। पंडाल प्रमोद गुप्ता व अनिल कुशवाहा द्वारा तैयार किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मौर्य ने व वरूण वर्मा ने बताया कि इस वर्ष दशहरा के मौके पर वाराणसी के ज्ञानी यादव व लोकगीत गायिका सरोज सरगम के बीच शानदार बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया है।





अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चकेरी धाम में पूरे दिन लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता, पूजन अर्चन कर मांगी मुराद
नवरात्रि शुरू, पहले दिन पूजी गईं मां शैलपुत्री >>