गुजरातियों का कहर झेलकर पलायन कर रहे उत्तर भारतीय, सुना रहे आपबीती



खानपुर। गुजरात में उत्तर भारतीयों संग हो रहे दुर्व्यवहार व अत्याचार के चलते खानपुर क्षेत्र के भी कुछ लोग पलायन करके वापस भाग आए और अपनी दास्तान सुनाए। इस दौरान गुजरात में काम करने वाले क्षेत्र के सिधौना के युवकों ने बताया कि एक बिहार के व्यक्ति के करतूत के चलते हम लोगों की महीनों की कमाई और सालों की बनी बनाई दुकान और रोजगार को एक झटके में ही खत्म कर दिया गया। दशहरा व दीवाली पर घर आने के लिये हमने महीनों से पाई पाई जोड़कर रूपए रखे थे लेकिन वहां के अराजक तत्वों द्वारा सब कुछ लूट लिया गया। पोखरीपुर के फौजदार प्रजापति ने बताया की हमारे ठेला को भी तोड़ दिया गया और हमारे रुपये भी छीन लिये गये। वहीं सिधौना के आशीष मिश्रा ने बताया कि वो अपने फैक्टरी की नौकरी छोड़कर अपनी जान बचाकर भाग आए।





अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवरात्रि शुरू, पहले दिन पूजी गईं मां शैलपुत्री
25 समितियों संग एसओ ने की शांति समिति की बैठक >>