चकेरी धाम में पूरे दिन लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता, पूजन अर्चन कर मांगी मुराद



देवकली। गंगा के तटवर्ती क्षेत्र पर बसे चकेरी धाम स्थित मां दुर्गा मंदिर पर नवरात्रि के प्रथम दिन पूजन अर्चन करने वाले श्रद्धालुओं की पूरे दिन भीड़ लगी रही। इस दौरान भोर से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। दर्शन के पूर्व श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डफबकी लगाकर दर्शन किया और फिर परिसर में ही हवन पूजन आदि किया। धाम के महंथ संत त्रिवेणी दास महाराज व बालक दास के अथक प्रयास से साफ, सफाई व भव्य सजावट की गई है। मान्यता है कि नवरात्रि मे चकेरी धाम पर पूजन, अर्चन करने से सभी मनोकामना पूरी होती है। इसी क्रम में मुड़ियार व सौरी स्थित मां दुर्गा मंदिर व तरांव स्थित काली मंदिर पर भी पूरे दिन काफी भीड़ रही।





अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक सप्ताह से अंधेरे में हैं देवकली, नहीं सुन रहे अधिकारी
300 मीटर अंदर विराजेंगी जगत जननी, बिरहा दंगल में शामिल होंगे दिग्गज >>