एसबीआई ने चलाया पौधरोपण अभियान, बैंक के पीछे रोपे गए फलदार व छायादार पौधे





नंदगंज। कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा मंगलवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक के पीछे परिसर में पौधरोपण किया गया। शाखा प्रबंधक अजीत श्रीवास्तव व कैशियर वैभव सिंह ने आम, पाकड़, बरगद, पीपल के तीन-तीन पौधे लगाए। शाखा प्रबंधक ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। वृक्ष ही जीवन है जिनके न रहने से मानव का अस्तित्व ही नहीं रहेगा। इस मौके पर संजय यादव, अशोक विश्वकर्मा, प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव, सोनू विश्वकर्मा, टीएन गुप्ता, अरविंद सिंह ’मुन्ना’ आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोरम पूरा, 166 में सिर्फ 2 का हुआ समाधान
‘जब तक बालिकाएं होंगी असुरक्षित, नहीं हो पाएगा देश का समुचित विकास’, अभियान चलाकर बताया हेल्पलाइन ऐप की खासियत >>