सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोरम पूरा, 166 में सिर्फ 2 का हुआ समाधान





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में आए कुल 166 विभिन्न आवेदनों में से मौके पर महज 2 का ही निस्तारण किया जा सका। इस बाबत उपजिलाधिकारी ने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। लापरवाही करने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी आरबी सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार, विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान, कोतवाल बलवान सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मॉनसून में देरी के चलते हताश हुए किसान, खेतों में सूखती जा रही धान की नर्सरी
एसबीआई ने चलाया पौधरोपण अभियान, बैंक के पीछे रोपे गए फलदार व छायादार पौधे >>