‘जब तक बालिकाएं होंगी असुरक्षित, नहीं हो पाएगा देश का समुचित विकास’, अभियान चलाकर बताया हेल्पलाइन ऐप की खासियत





नंदगंज। छात्राओं में जब तक असुरक्षा की भावना रहेगी तब तक देश का समुचित विकास नहीं होगा। पढ़ने लिखने के साथ ही छात्राएं आपने आपको सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए सरकार और पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। उक्त बातें आशा ज्योति केंद्र 181 हेल्पलाइन की जिला प्रभारी नीतू ने मंगलवार को कस्बा स्थित शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के ’राजीव सभागार’ में आयोजित ’बालिका सुरक्षा एवं पुलिस छात्रा संवाद’ कार्यक्रम में छात्राओं से कहीं। कहा कि मुसीबत में फंसी छात्राओं की मदद के लिए वूमन हेल्पलाइन 1090 व 181 सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। किसी भी विषम परिस्थिति में कोई भी छात्रा या महिला डॉयल 100, 181 या 1090 पर फोन कर मदद ले सकती हैं। सरकार ने जो हेल्पलाइन ऐप लांच किए हैं उस पर डायल कर छात्राएं किसी प्रकार की समस्या आने पर मदद ले सकती हैं। स्थानीय थाने के एसआई बलवंता ने विस्तार से डॉयल 100, आशा ज्योति केंद्र एवं महिला हेल्पलाइन के बारे में बताया। प्रधानाचार्य उदयराज ने कहा कि बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए अपने आपको तैयार रखने के साथ ही हीनभावना को त्यागना पड़ेगा। इस अवसर पर राजेश सोनकर, महिला आरक्षी रेशमा कुमारी, ओमप्रकाश सिंह, रामनगीना सिंह, वीरेंद्रनाथ राम, सत्येंद्रनाथ सिंह, सरोज सिंह, मीना सिंह, ऊषा सिंह, बेचनी देवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुधीर कुमार सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसबीआई ने चलाया पौधरोपण अभियान, बैंक के पीछे रोपे गए फलदार व छायादार पौधे
भारत को सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाने में कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान, मोदी व शाह का है कुशल नेतृत्व - जिलाध्यक्ष >>