एक सप्ताह से अंधेरे में हैं देवकली, नहीं सुन रहे अधिकारी



देवकली। क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित विद्युत उपकेन्द्र के तहत आने वाले देवकली में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जले करीब एक सप्ताह हो गया। लेकिन अब तक विभाग द्वारा सुधि न लिए जाने से ग्रामीणों को अंधेरे में रात बितानी पड़ रही है। वहीं बारिश के चलते विषैले जीव जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है। लोगों को अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांवों में जाना पड़ रहा है।



करीब एक सप्ताह पूर्व गांव का ट्रांसफार्मर जल गया। इस बाबत विभाग को सूचित भी कर दिया गया। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिसके चलते पूरे गांव में आपूर्ति ठप है। लोगों को मामूली सी आवश्यकता के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ रहा है। गांव के विद्युत आधारित उद्योग ठप तो हो ही गए हैं, सिंचाई भी बाधित है। किसान सुरेन्द्रनाथ पांडेय, अशोक पांडेय, विनोद पांडेय, प्रभुनाथ पांडेय, संजय श्रीवास्तव आदि ने तत्काल ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नहीं रहे कौमी एकता के हिमायती बशीर
चकेरी धाम में पूरे दिन लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता, पूजन अर्चन कर मांगी मुराद >>