अपनी सुरक्षा के लिए बालिकाओं को भी बनना पड़ेगा दृढ़, बहरूल ओलूम इंका में पुलिस ने चलाया अभियान





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित बहरूल ओलूम ओरिएंटल इंटर कालेज परिसर में मंगलवार को यूपी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं की मानसिक रूप से काउंसिलिंग की गई। इस दौरान एसआई सुनील कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जब भी घर के बाहर किसी कार्य से या विद्यालय के लिए निकलें तो किसी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं अन्यत्र न जाएं। अनजान व्यक्ति के व्हाट्सएप से न जुड़ें और ना ही अपना मोबाइल नंबर उन्हें दें। उनसे अपनी फोटो भी न शेयर करें, क्योंकि फोटो से छेड़छाड़ कर उसका दुरुपयोग किया जा सकता है। कहा कि आप अपनी समस्याएं अपने माता-पिता, भाई-बहन एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से अवश्य शेयर करें। इसके अलावा अगर अचानक कभी विषम परिस्थितियां आ जाती हैं तो आप 100 डायल पर फोन कर अपनी लोकेशन बताते हुए अपनी समस्या से पुलिस को अवगत कराएं या फिर थानाध्यक्ष के नम्बर पर सूचना दें। 1090 पर फोन करके वुमेन पावर हेल्पलाइन की मदद ली जा सकती है जहां अपनी समस्याएं किसी महिला को निःसंकोच होकर बताया जा सकता है। कहा कि कहीं भी शिकायत करने पर शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है। इसके पश्चात महिला कल्याण विभाग 181 हेल्प लाइन की मुख्य सेविका दीपशिखा कन्नौजिया ने कहा कि आपको दृढ़ सहनशील व साहसी होना चाहिए और यह गुण तभी आएंगे जब आप अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति ईमानदार रहे। इस मौके पर आंगनबाड़ी की सीडीपीओ मंजू सिंह, महिला आरक्षी अनिता कुमारी, विजय प्रकाश यादव, परमजीत सिंह आदि भी मौजूद रहें। संचालन विद्यालय के प्रबंधक अब्दुल वाजिद अंसारी ने तथा आभार प्रधानाचार्य शमीम अली ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हाय रहे शिक्षा विभाग! 1956 से अब तक नहीं बनवा पाए इस विद्यालय की एक चहारदीवारी, कूड़ेदान बना परिसर
बच्चों ने शिक्षा रैली निकालकर अभिभावकों को किया जागरूक, जूते मोजे पाकर चहके मासूम >>