बच्चों ने शिक्षा रैली निकालकर अभिभावकों को किया जागरूक, जूते मोजे पाकर चहके मासूम





बहरियाबाद। स्थानीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय सहित चकसदर, तिसडा, खाजेपुर, नादेपुर अन्य विद्यालयों द्वारा मंगलवार को “स्कूल चलो अभियान“ के तहत रैली निकाली गई। जिसमें बच्चे रैली के माध्यम से अभिभावकों से 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में भेजने की अपील करते हुए चल रहे थे। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरियाबाद, प्राथमिक विद्यालय बहरियाबाद द्वितीय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लारपुर व अन्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापको द्वारा छात्र-छात्राओं को जूता और मोजा भी वितरित किया गया। बच्चे जूता-मोजा पाकर चहक उठे। इस मौके पर एनपीआरसी समन्वयक अवनी कुमार, प्रधानाध्यापक परमेश यादव, मनोज सिंह, मनोज कुमार कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपनी सुरक्षा के लिए बालिकाओं को भी बनना पड़ेगा दृढ़, बहरूल ओलूम इंका में पुलिस ने चलाया अभियान
साइबर अपराधियों ने ढूंढा रूपए उड़ाने का नया तरीका, घटना किसी और की और फंसेंगे ‘आप’, जानें - कैसे >>