जनपद के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर की गई गर्भवतियों की गोदभराई, पोषक आहार संग दी गई जरूरी सलाह





गाजीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के चलाए जा रहे पोषण मिशन योजना के तहत प्रत्येक माह के जारी कैलेंडर के अनुसार जनपद के रेवतीपुर, मरदह, बिरनो, सैदपुर सहित कई परियोजनाओं पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं व उनके आने वाले बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखने के लिए पुष्टाहार व उचित परामर्श देकर उनकी गोद भराई की गई। इस दौरान सैदपुर परियोजना की सीडीपीओ माधुरी सिंह ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को नियमित टीकाकरण के साथ आयरन की 180 गोली लेना अनिवार्य है। साथ ही उन्हें भोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिसमें हरी सब्जियां व दाल के अलावा विटामिन, वसा, प्रोटीन आदि को शामिल करना चाहिए। साथ ही बच्चे का भी नियमित वजन और 6 माह के बाद पूरक आहार देना शुरू कर देना चाहिए। इसके अलावा नियमित साफ-सफाई व स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी। रेवतीपुर परियोजना सुपरवाइजर कुमुद सिंह व उनके आंगनबाड़ियों के द्वारा उपस्थित महिलाओं को 1000 दिन के महत्व को बताया जिसमें 270 दिन यानी 9 माह के पहले गर्भवती महिलाओं की 6 मुख्य जांचें जिसमें यूरीन, खून, ब्लड प्रेशर, व पेट की जांच के साथ ही नियमित वजन कराने को अनिवार्य बताया और कहा कि 730 दिन में बच्चे का खास ख्याल रखना है। इस मौके पर जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हर हाल में संचारी रोग अभियान व विश्व जनसंख्या पखवारे के लक्ष्य को पूरा कराएं अधिकारी, टास्क फोर्स की बैठक में बोले जिलाधिकारी
भाजयुमो चलाएगा पौधरोपण सप्ताह, 2 हजार पौधे रोपने का है लक्ष्य >>