प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर वसूले थे लाखों, देररात जांच के बाद दो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा





बहरियाबाद। सादात ब्लाक के ग्राम पंचायत प्यारेपुर मुसहर बस्ती के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर प्रति लाभार्थी तीस-तीस हजार रुपये वसूलने वाले दो आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। यह मामला सीडीओ की जांच के बाद प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत प्यारेपुर की मुसहर बस्ती वासियों को वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित किया गया। कुल 18 में से 12 ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने आज तक आवास नहीं बनवाया। अधिकारियों द्वारा बार-बार कहने के बावजूद लाभार्थियों ने आवास नहीं बनाया। ऐसे में इस मामले में सचिव के निलंबन तक की कार्रवाई की जा चुकी है। आवास न बनने से ब्लाक से लगायत जिला मुख्यालय के अधिकारियों की नींद हराम हो गयी थी। कुछेक लाभार्थियों ने पैसा वसूली का आरोप भी लगाया। पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए सीडीओ हरिकेश चौरसिया, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा आदि पहुंचे थे। मध्यरात्रि तक चली जांच के बाद पता चला कि लाभार्थियों का आरोप सच है। इस मामले में लाभार्थी नखड़ू, प्रभावती, आशा, बेहफी, शिवमूरत, पुष्पा, कलावती, महराजी आदि ने बताया कि प्यारेपुर निवासी ओमकार सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह एवं डहरमउवा निवासी दूधनाथ राजभर पुत्र मक्खन राजभर ने प्रत्येक लाभार्थियों से आवास के नाम पर 30-30 हजार रुपयों की वसूली की है। जिसके बाद सीडीओ के निर्देश पर सचिव अनिल वर्मा ने तहरीर देकर दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। एसओ विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त दोनों के खिलाफ धारा 419, 410 व 406 के तहत मुकदमा कायम किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नकली खोआ का कारोबार रोकने में प्रशासन हुआ फेल, नकली खोआ खाकर दर्जनों को हुई फूड प्वायजनिंग
अरे! केंद्र सरकार की सोलर स्कीम में हो रही ऐसी धांधली?? >>