नकली खोआ का कारोबार रोकने में प्रशासन हुआ फेल, नकली खोआ खाकर दर्जनों को हुई फूड प्वायजनिंग





खानपुर। थानाक्षेत्र के दरबेपुर गांव में गुरूवार को नकली खोआ खाकर दर्जनों लोगों को फूड प्वायजनिंग हो गई। जिसके चलते सभी को उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालओं में भर्ती कराना पड़ा। गुरूवार को दरबेपुर निवासी हुक्का विश्वकर्मा का निधन हो गया हो था। जिसके बाद उनका दाह संस्कार करने के लिए गांव समेत आस पास के करीब 5 दर्जन लोग शव लेकर नगर के जौहरगंज स्थित राम तवक्का घाट पर आए थे। यहां पर दाह संस्कार के बाद सभी नहाने के लिए औड़िहार स्थित बाराहरूप घाट पर पहुंचे और वहां नहाकर सभी ने सैदपुर स्थित खोआ मंडी से खरीदा खोआ खाकर पानी पिया। खोआ खाने के कुछ ही देर बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी और घर पहुंचते ही उन्हें दस्त के साथ उल्टी, पेट में मरोड़ आदि शुरू हो गया। देखते ही देखते करीब दो दर्जन लोगों को यही शिकायत होने लगी। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। तबियत खराब होने वालों में संतोष भारद्वाज, उदयप्रताप मौर्या, देवनाथ राजभर, विसर्जन, रामअवध, हीरा, छोटू, दीपक, प्रमोद, बबलू, नान्हु, नथुनी आदि लोगों ने बताया कि प्रदूषित व मिलावटी खोआ खाने के कारण हमारी तबियत बिगड़ी है। इसके बाद सभी को घर पर ही ग्लूकोज़ आदि का बोतल चढ़ाया गया। लेकिन फिर भी तबियत में सुधार न होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्रू केंद्र ले जाया गया। वहीं बचा हुआ कुछ खोआ घर पर भी लाया गया था और उसे खाने से महिलाओं व बच्चां की भी तबियत खराब हो गई थी। इस बाबत खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे किसी भी मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर ऐसी सूचना आती है तो जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अरे! पूर्व दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा पर बीएसएनएल के एसडीओ का ये कैसा आरोप??
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर वसूले थे लाखों, देररात जांच के बाद दो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा >>