गाजीपुर की सृष्टि ने महाराष्ट्र में रोशन किया जनपद का नाम





गाजीपुर। जनपद की बिटिया सृष्टि त्रिपाठी ने एमएचटी सीईटी की परीक्षा में 94.84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके गाजीपुर का नाम रोशन किया है। मूलतः गाजीपुर निवासी कमलेश त्रिपाठी वर्तमान में दुबई में नौकरी करते हैं और उनकी पत्नी सुनीता त्रिपाठी मुम्बई में रहकर बच्चों को पढ़ाती हैं। कमलेश की छोटी बेटी सृष्टि त्रिपाठी ने महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित महाराष्ट्र के हेल्थ एंड टेक्निकल बॉमन इंट्रेंस परीक्षा यानी एमएचटी सीईटी में 94.84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद के साथ ही परिजनों का नाम रोशन किया है। सीईटी महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राज्य स्तर की पैरा मेडिकल प्रवेश परीक्षा होती है। सृष्टि की इस सफलता से जहां उसके मूल जनपद गाजीपुर में खुशी का माहौल है। सृष्टि के पिता ने फोन पर बताया कि सृष्टि शुरू से ही पढ़ाई के प्रति बेहद गंभीर है और नियमित पढ़ाई करती है जिसकी वजह से उसे ये सफलता मिली है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुस्साहस! देशी शराब की दुकान से चलाया जा रहा था इतना बड़ा अवैध कारोबार, पुलिस ने किया सीज
गड्ढे में गिरकर बाइक सवार घायल >>