मरदह : करो योग, रहो निरोग के नारे के साथ सैकड़ों ने चखा योग का अमृत





मरदह। क्षेत्र के पचोतर स्थित नेशनल इंटर कालेज में 5वें विश्व योग दिवस के मौके पर वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया और इससे जुड़ी जानकारियां हासिल कीं। योगाचार्य उपेन्द्रनाथ ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योगासन पूर्ण रूप से निःशुल्क और विश्व की सबसे अचूक बेहतरीन औषधि है। करो योग, रहो निरोग का नारा देते हुए सभी को प्रणायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, पवन मुक्तासन, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, सुखासन, पद्मासन, व्रजासन, कपालभाती आदि आसनों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. मंजू सिंह, एडीओ पंचायत नर्देश्वर तिवारी, अनिल कुमार, सचिव रितेशचंद्र राय, धर्मेन्द्र यादव, छविनाथ यादव, अनिल कुमार, अंजनी सोनकर, योगेश यादव, राजकुमार यादव, कंचन जायसवाल, अंकिता सिंह, संजय कुमार, बृजेश यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : योगाभ्यास से होता है शरीर व दिमाग का विकास, आसनों के दौरान दी सावधानी बरतने की सलाह
एसीएमओ के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक व कर्मचारी, कटेगा एक दिन का वेतन >>