विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता, मनोज सिन्हा ने बैठक में नहीं किया कोई शिकवा शिकायत





सैदपुर। नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार सार्वजनिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हाल चाल पूछा और कुछ बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया। कहा कि लोकसभा चुनाव काफी खट्टी मीठी यादों के साथ बीत गया। कहा कि ये चुनाव भी काफी सीख देकर गया। हालांकि इस चुनाव में किसी तरह से किसी भी कार्यकर्ता की कमी नहीं निकाली जा सकती। हर एक ने अपने स्तर से दोगुना प्रयास किया जिसके चलते पिछली बार से करीब डेढ़ लाख ज्यादा मत मिले। कहा कि लोकसभा का चुनावी रण बीत गया और अब विधानसभा 2022 का बिगुल एक तरह से बज ही गया है। ऐसे में कार्यकर्ता अब नई तैयारियों में जुट जाएं और सैदपुर में भाजपा के प्रत्याशी को जीत दिलाकर भाजपा का परमच बुलंद करें। कहा कि भले ही वो लोकसभा चुनाव हार गए हों लेकिन फिर भी वो गाजीपुर में उसी तरह से समय देंगे और लोगों की हर समस्याओं का भरसक निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे। कहा कि भले ही देश के पीएम दोबारा नरेंद्र मोदी बने हों इसके बावजूद देश की जनता ने भारत को मोदी के रूप में एक नया और पहले से ताकतवर पीएम दिया है। अब भारत का हर क्षेत्र में विकास होगा। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं का एक एक कर हाल पूछा और रवाना हो गए। वहीं अपने बीच पूर्व मंत्री को पाकर कार्यकर्ता एक बार फिर से निहाल हो गए थे। पहले की तरह ही इस बार भी उनके साथ लोगों की सेल्फी खिंचवाने की होड़ लगी रही। वहीं पूर्व मंत्री भी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का प्यार देख बेहद भावुक दिखे। इस मौके पर एमएलसी केदारनाथ सिंह, प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, बद्री शर्मा, पूर्व चेयरमैन हरिनाथ सोनकर, शीला सोनकर, रघुवंश सिंह पप्पू, अविनाश बरनवाल, नवीन अग्रवाल, प्रहलाददास जायसवाल, पूनम मौर्य, ओमप्रकाश पाठक, लालपरीखा पटवा, सुमन कमलापुरी, सौम्यप्रकाश बरनवाल समेत सभी बूथों के अध्यक्ष आदि मौजूद थे। संचालन सुनील सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बंद गेट को उठाकर जाने में रेल अधिकारी व युवक में हुई मारपीट, सुलह
7 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ, कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा >>