7 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ, कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
देवकली। क्षेत्र के निंदोपुर मड़ई गांव के नवनिर्मित मां शीतला मंदिर में मंगलवार से सात दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पहले दिन पूरे क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान कलश यात्रा में हाथी घोड़े के साथ महामंडलेश्वर संत त्रिवेणी दास व सैकड़ों बालिकाओं ने सिर पर कलश लेकर यात्रा निकाली। युवक बैंड बाजे पर नाचते हुए चल रहे थे व महिलाएं देवी गीत गाती हुई चल रही थीं। इसके पश्चात यात्रा निंदोपुर से मड़ई, जेवल, धरवां होते हुए चकेरी घाट तक पहुंचा और वहां जल लेकर वापस कार्यक्रम स्थल तक आए। बताया कि रोजाना शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक वाराणसी के राजू पांडेय च गोरखपुर के असीम भारती के संगीत पर रामचरित मानस का प्रवचन किया जाएगा। इस मौके पर सुदर्शन यादव, मोहन, पारस, श्याम, रजनू, रामजन्म, फूलचंद, रामचंदर, झारखन्डे, उदयनाथ, शिवमूरत यादव आदि मौजूद थे।