अकीदत से अता की गई अलविदा की नमाज





बहरियाबाद। रमजान के पाक माह को विदा होने में अब सप्ताह भर से भी कम समय है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र में जगह जगह अलविदा की नमाज अता की गई। जिसमें कस्बा स्थित जामा मस्जिद, शाही मस्जिद, गौसिया मस्जिद के साथ ही क्षेत्र के मलिकनगांव, पलिवार, रायपुर, देईपुर, झोटना मिर्जापुर आदि गांवो की मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज सम्पन्न हुई। विभिन्न मस्जिदों में नमाज से पूर्व दीनी फजाएल बयान किये गये। इमाम ने विशेष रूप से ईद की नमाज, रोजा, फितरा, जकात आदि को अपनी तकरीर का मौजू बनाते हुए नमाजियों का मार्गदर्शन किया। जामा मस्जिद बहरियाबाद के इमाम हाफिज अब्दुल खालिक ने कहा कि ईद की नमाज से पूर्व आप सदक-ए-फित्र जरूरतमंदो तक पहुंचा दें। साल पूरा होते-होते जरूरतमंदों में जकात अदा कर दें। तत्पश्चात् मिम्बर से खुतबा पढ़ा। इसके बाद नमाज अदा की गई। बाद नमाज नमाजियों ने अपने हाथ दोआ के लिए उठाए। खैरो-बरकत, मुल्क में अमनो-अमान के साथ ही मुल्क की तरक्की व तहफ्फुज के लिए दुआएं मांगी गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस विभिन्न मस्जिदों पर मौजूद रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नरेंद्र मोदी सरकार की आंखों पर विद्युत अधिकारियों ने पट्टी बांधकर करा दिया था कमल ज्योति कार्यक्रम का आयोजन
जानलेवा गर्मी में 4 दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, विभाग के ठेंगे पर है शासन का 48 घंटों वाला आदेश >>