शहीद गोपाल के परिजनों को ढाढस बंधाने पहुंची क्षत्रिय महासभा, सरकार से मांग करते हुए दिया अल्टीमेटम





बिरनो। बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सीमा पर तैनात क्षेत्र के फत्तेपुर निवासी बीएसएफ जवान गोपाल यादव की आकाशीय बिजली गिरने से मौत के बाद लोग लगातार उनके घर पर शोक प्रकट करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार की देररात क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। अपने बीच लोगों को पाकर जवान की विधवा सुनीता देवी व मां सावित्री देवी बिलखने लगी। रोते हुए वो बार बार यही कह रही थीं उनका बेटा अभी 6 मई को ही तो उनके पास से ड्यूटी पर गया था। वो जाते हुए यही कह रहे थे कि अपने बड़े भैया की बेटी बड़ी हो गई है। अबकी बार आऊंगा तो उसकी शादी अच्छे घर में करूंगा। ये कहकर वो बार बार बेहोश हो जा रही थी। जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने उन्हें ढाढस बंधाया और भरोसा दिया कि वो और उनका संगठन परिवार के साथ हमेशा खड़ा है। इसके बाद वहां से वो रवाना हो गए। महासभा ने सरकार से मांग किया कि शहीद के परिवार की मांग को सरकार पूरा करे और मांग के अनुसार उन्हें गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप व एक सरकारी नौकरी देकर उन्हें शहीद का दर्जा दें। महासभा ने कहा कि अगर सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो हम प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि 3 भाईयों में सबसे छोटे शहीद गोपाल 43वीं बटालियन में रोशन बाग मुर्शिदाबाद में तैनात थे। इस मौके पर अंकित सिंह, खरमंडल सिंह, प्रवीण सिंह, बिट्टू, रोहित सिंह, रोशन सिंह, कान्हा सिंह, सुजीत सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छत का टीन शेड हटाकर दो दुकानों से नकदी समेत हजारों का सामान चोरी
नरेंद्र मोदी सरकार की आंखों पर विद्युत अधिकारियों ने पट्टी बांधकर करा दिया था कमल ज्योति कार्यक्रम का आयोजन >>